बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

इतिहास में समय की खोज करना

#
इतिहास में समय की खोज करना ऐसे है
जैसे तथ्यों में सत्य की खोजबीन करना
खंडहर में दफन ध्वंसावशेषों को ढूंढ़ना
जैसे जीवाश्म में जीवन की खोज करना
इतिहास में ...
इतिहास शीर्ष मुकुट का लिखा जाता है
हार नहीं जीत का कसीदा पढ़ा जाता है
तबाही की गवाही संकेतों में मिलती है
कोई नहीं चाहता सत्य को दर्ज करना
इतिहास में ...
दमन का चाबुक जिंदगी जीने नहीं देता
सोचने समझने का कोई मौका नहीं देता
स्मृतियाँ पीढ़ी दर पीढ़ी धूमिल होती है
मुश्किल होता है सच को एकत्रित करना
इतिहास में ...
कुछ टुकड़े उपलब्ध होते हैं कुछ लापता
कुछ में जुड़ा कुछ कुछ खोये अपना पता
शौर्य गाथा में ढूंढ़ना मुश्किल होता है खता
टुकड़े टुकड़े बीन कर सच को तलाश करना
इतिहास में ...
#सारस्वत
08102014













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें