शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

अच्छा क्या है बुरा क्या है




#
अच्छा क्या है बुरा क्या है
स्वभाव का समभाव क्या है
मानस पटल पर प्रभाव क्या है
#
निर्बल क्या है बलिष्ठ क्या है
सरल क्या है क्लिष्ट क्या है
भाव का अंततः घाव क्या है
#
ये जीत क्या है हार क्या है
हार हार है अगर तो फिर
जीत के गले का श्रंगार क्या है
#
ख़ुशी क्या है उदासी क्या है
कचोटते मन का प्रवासी क्या है
झरते नैनो का साक्षी क्या है
#
मान क्या है सम्मान क्या है
ध्यान का ध्यान क्या है
प्रमाण का परिणाम क्या है
#
आस क्या है विश्वास क्या है
प्रारम्भ का प्रयास क्या है
ॐ का कैलाश क्या है
#सारस्वत
28022015 

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

माँ बेटी
















#
कमरा तो  …
बेटी मुझको भी नहीं मिला मेरा कभी
शादी हुई  …
पति के कमरे में समा गईं थी तभी
आज तक  …
उसी बिस्तर को साझा करती आई हूँ
जन्म तेरा  …
वहीं हुआ ममतामई गोद मेरी वहीं भरी
आज भी  …
वहीं रहती आई हूँ जहाँ माँ तेरी कहलाई हूँ
तक़दीर तेरी  …
कुछ जुदा नहींं क़िस्मत तेरी भी मुझसी
यहां लिखा  …
है नाम तुम्हारे पिता का ही घर के आगे
वहां लिक्खा …
तेरे पति का होगा तेरी क़िस्मत के आगे
कच्चे धागों  …
की डोर से बंधें है रिश्ते औरत जात के
तेरी मेरी  …
कहानी की यहां नहीं कोई गवाही है
तेरी मेरी  …
कहानी की यहां नहीं कोई सुनवाई है
#सारस्वत
23022015  

गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

कोटि कोटि नमन ..

 "हिन्दू ह्रदय सम्राट " 
... विराट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कोटि कोटि नमन ...
                                                  ... जय भवानी....  जय शिवाजी...
                                             कोटि कोटि वंदन  … मराठा वीर शिवाजी जय  
                                            वीर शिवाजी जय  ... अभिनंदन वीर शिवाजी जय  

#
है सीना जिसका फौलादी  ...
वही वीर शिवाजी है !!
जो दुश्मन की सेना पर भारी  ...
वो वीर शिवाजी हैं !!!!
कोटि कोटि वंदन  …
अभिनंदन वीर शिवाजी जय   ......
बल बुद्धि का देवता  ...
नरकेसरी शिवाजी  ...
हिन्दू ह्रदय सम्राट  ...
छत्रपति शिवाजी  ...
है ताकत जिसके कब्ज़े में  ...
वो तलवार शिवाजी है !!
है सीना जिसका फौलादी  ...
वही वीर शिवाजी है !!!!
कोटि कोटि वंदन  …
अभिनंदन वीर शिवाजी जय
#सारस्वत
19022015 

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

वेलनटाईडे









#
सालों साल पहले , 
देख कर एक मजनूं को ,
'बेलन ताई ने दे'  … मारा था  … घुमा के .... 
तब से #आजतक ,
मजनूं की औलाद ,
बेशर्मी दिखा रहा है ,
सड़कछाप आशिक़ बना रहा है ,
और उसे दीवानगी बता रहा है  … जमां के  …
गली चौराहे नुक्कड़ पर ,
दुकानें खुल गई , पब बन गये ,
प्यार व्यापार बन गया है ,
बाज़ार सज कर तैय्यार हो गये हैं  … यहां के  …
दिल लेने देने के नाम पर ,
खेल शुरू हुआ था चॉकलेट से ,
अब खुलेआम जॉम टकराये जा रहे हैं ,
घर परिवार की इज्ज़त को ठेंगा दिखा रहे हैं ,
आबरू की mms बना कर ,
इज्जत का फालूदा बना रहे हैं ,
मोहब्बत की कस्में रस्में बता रहे हैं ,
क्या खूब ईमानदारी निभा रहे हैं  … वफ़ा के  …
आज़ादी का नाम ,
सैकुलर कूलडूड और बेशर्मी हो गया ,
कब कैसे हुआ ये सब देश महान में ,
किसी को पता नहीं चला ,
आज हाल ये है , फ़रवरी आती है तो ,
हुस्न जवान हो जाता है ,
जवानी की ख़ुमार का ,
हफ़्ता सफ्ता मनाया जाता है ,
और शान के साथ में उसको ,
वेलनटाईडे बताया जाता है  ......
‪#‎सारस्वत‬
14 022015

बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

राजनीति आजकल की









#
माना के राज नेता राजनीति को गंदा करते हैं
लेकिन गंदगी भी ये पूरी शिद्दत से करते हैं
करके माल्यार्पण पाला बदल भ्रष्टाचारी का
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करते हैं
माना के राज नेता ...
बाँट कर देशवासियों को जाती के नाम पर
राष्टीय एक्ता का नारा भी बुलंद करते हैं
माना के राज नेता ...
मौक़ापरस्ती का नाम हो गया है आज राजनीति
सहुलियत देखकर झंडे डंडे मुखौटे रंगीन करते है
माना के राज नेता ...
आदमी की क़ीमत इनके लिए कीड़े मकोड़े जैसी
दंगों की शाज़िशें तलक ये ठोक बजा कर करते हैं
माना के राज नेता ...
कभी मंदिर के नाम कभी मस्ज़िद के नाम पर
बनकर धरम के ठेकेदार माहौल गरम करते हैं
माना के राज नेता ...
तिलक तराज़ू और तलवार या टोपी का विचार
पोलिंग बूथ पर वोटर की गिनती तय करते हैं
माना के राज नेता ...
#सारस्वत
04022015