बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

राजनीति आजकल की









#
माना के राज नेता राजनीति को गंदा करते हैं
लेकिन गंदगी भी ये पूरी शिद्दत से करते हैं
करके माल्यार्पण पाला बदल भ्रष्टाचारी का
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करते हैं
माना के राज नेता ...
बाँट कर देशवासियों को जाती के नाम पर
राष्टीय एक्ता का नारा भी बुलंद करते हैं
माना के राज नेता ...
मौक़ापरस्ती का नाम हो गया है आज राजनीति
सहुलियत देखकर झंडे डंडे मुखौटे रंगीन करते है
माना के राज नेता ...
आदमी की क़ीमत इनके लिए कीड़े मकोड़े जैसी
दंगों की शाज़िशें तलक ये ठोक बजा कर करते हैं
माना के राज नेता ...
कभी मंदिर के नाम कभी मस्ज़िद के नाम पर
बनकर धरम के ठेकेदार माहौल गरम करते हैं
माना के राज नेता ...
तिलक तराज़ू और तलवार या टोपी का विचार
पोलिंग बूथ पर वोटर की गिनती तय करते हैं
माना के राज नेता ...
#सारस्वत
04022015 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें